ग्वालियर जिले में भी राष्ट्रीय बैंड प्रतियोगिता के तहत जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता आयोजित की गई। शुक्रवार को यहाँ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रं.-1 मुरार में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई इस बैंड प्रतियोगिता में सेंट पॉल हायर सेकेण्ड्री स्कूल प्रथम, केन्द्रीय विद्यालय टेकनपुर द्वितीय एवं विद्या विहार स्कूल का बैंड तीसरे स्थान पर रहा। शासकीय सीएम राईज पद्मा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को चौथा स्थान मिला।
इस अवसर पर जानकारी दी गई कि जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में विजेता रहे बैंड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रदेश स्तर से चयनित स्कूल बैंड गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी में अपनी प्रस्तुति देंगे।
जिला स्तरीय बैंड प्रतियोगिता के अवसर पर जिला नोडल अधिकारी ईको क्लब श्री आफाक हुसैन व संस्था के प्राचार्य श्री प्रबुद्ध गर्ग सहित विद्यालय के आचार्य एवं छात्र-छात्रायें मौजूद थे।