मरने के बाद की घटनाओं के बारे में शायद ही आप जानते होंगे। अक्सर माता-पिता या फिर दादी-नानी से आपने कहानियों में सुना होगा कि मरने से कुछ देर पहले हमारे आंखों के सामने एक रोशनी चमकती है, इस विषय पर वैज्ञानिकों द्वारा भी कई तरह के अध्ययन किए गए हैं। वहीं, ऐसे लोगों पर वैज्ञानिकों ने रिसर्च किया है, जिन लोगों को यह दावा किया है कि वे मरने के बाद फिर से जिंदा हो गए हैं। इस तरह के दावे कई बार दिए गए हैं, जिसमें व्यक्ति की अटैक से मौत होने के 10 मिनट बाद वह फिर से जिंदा हो गया है।
हालांकि, इसके पीछे की सही वजह वैज्ञानिक आजतक पता नहीं कर पाए हैं। हाल ही में एक महिला ने दावा किया है कि मरने के 24 घंटे बाद वह फिर जिंदा हो गई। इसके बाद उसने जो घटनाएं बताई, उसे सुनकर हर कोई दहशत में आ गए।
महिला का नाम लॉरेन है, जिसने मरने के बाद के कई राज खोले हैं। उसने ऐसी घटाए बताई, जो मरने के बाद होती हैं। इन घटनाओं को जानकर आपको यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ब्रिटेन की रहने वाली है, जिसका नाम लॉरेन कैनाडे ना है। उसने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा कि फरवरी में मुझे अचानक से कार्डियक अरेस्ट हुआ, इसके बाद मेरे पति ने इमरजेंसी सेवा लेने के लिए 911 पर कॉल किया और सीपीआर देना शुरू किया। इसके बाद डॉक्टर आए, तो मुझे मृत घोषित कर दिया।
मरने के लगभग करीब 24 मिनट के बाद, मैं फिर से जिंदा हो गई। इसके बाद मुझे आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर यह देखकर हैरान थे कि एमआरआई में मस्तिष्क में किसी तरह का कोई डैमेज नहीं हुआ है।
लॉरेन का कहना है कि जब मेरे शरीर में प्राण नहीं थे, तो मुझे उस वक्त का ज्यादा कुछ याद नहीं है। इस दौरान मुझे काफी शांति सी महसूस हो रही थी। वहीं, कोमा से जब मैं बाहर आई, तो मुझे कुछ सप्ताह तक शांति सी महसूस हो रही थी। मैं दिन और वक्त भूल गई थी।
कुछ दिनों तक मैं सभी सवालों के जवाब नहीं दे पा रही थी। मैं उस दौरान पूरी तरह से भूल गई कि मेरे साथ ऐसा क्या हुआ है कि मैं अस्पताल में आई हूं। लॉरेन का कहना है कि मौत के बाद न रोशनी दिखाई देती है और न ही सुरंग। लेकिन आपको काफी गहरी शांति सी महसूस होती है।