एक्सीडेंट की घटना को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट,कार्रवाई की मांग को लेकर भीम आर्मी ने किया थाने का घेराब, शाम के समय दूसरे पक्ष ने भी किया थाने का घेराब,सिटी थाने में भारी पुलिस बल रहा मौजूद

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग


डबरा/ शहर के पिछोर रोड़ पर बुधवार की शाम को एक्सीडेंट की घटना को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान हुई मारपीट की घटना के बाद दोनो पक्ष थाने पहुंच गए। यहां भी दोनो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों के साथ भीम आर्मी के लोगो ने थाने का घेराव कर दिया।

वहीं शाम को दूसरे पक्ष के भी कई समर्थक थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने इस मामले में दोनो पक्षों से आवेदन लेकर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी देहात निरंजन शर्मा, एसडीएम दिव्यांशु चौधरी, एसडीओपी विवेक शर्मा ,तहसीलदार विनीत गोयल, घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल, भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच, देहात थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश ,बिलौआ थाना प्रभारी इला टंडन, बेलगडा थाना प्रभारी अजय सिकरवार, करहिया थाना प्रभारी देवेंद्र लोधी सहित पुलिस लाइन से पुलिस बल बुला लिया गया।


दरअसल्र बुधवार की सुबह जेल रोड़ निवासी मनोज पांडे अपने बेटे राज पांडे के और उसके दोस्त हरप्रीत साहू के साथ जा रहे थे। इस दौरान पिछोर रोड़ पर उनकी बाइक टकराने को लेकर दीपक जाटव से विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनो पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट के बाद दोपहर दोनो पक्ष थाने पहुंच गए। यहां चर्चा के दौरान दोनो पक्षों में फिर से मारपीट हो गई।

जिसके चलते दीपक जाटव के समर्थकों के साथ भीम आर्मी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया। करीब 6 घंटे तक पुलिस नियमानुसार कार्रवाई की बात कहकर उन्हे समझाती रही, लेकिन वह नहीं माने। इस दौरान दीपक जाटव ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने का भी प्रयास किया। लेकिन पुलिस उसे उठाकर थाने में ले गई।

शाम करीब 6 बजे दूसरे पक्ष के भी कई लोग थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग करने लगे। हालांकि देर रात पुलिस ने दोनो पक्षों से आवेदन लेकर दोनो पक्षों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।
करीब 6 घंटे तक थाने के घेराव के चलते, रात भर पुलिस बल शहर में तैनात रहा।

उसके बाद पुलिस ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर फ्लैग मार्च भी किया। एवं भीड़ को देखते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY