डबरा हरीशंकर साहू indialive24news
डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा भितरवार क्षेत्र के प्रसिद्ध धूमेश्वर धाम मंदिर से आज मंगलवार को एक विशाल चुनरी एवं ध्वजा यात्रा धूमेश्वर धाम के महंत अनिरुद्ध वन महाराज के सानिध्य में निकाली गई। डेढ़ किलोमीटर लंबी चुनरी धर्म ध्वजा यात्रा का ग्रामीण एवं शहर वासियों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया।
भब्य चुनरी एवं ध्वजा यात्रा आज मंगलवार को सुबह 8:30 बजे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद प्रसिद्ध धूमेश्वर धाम मंदिर से धूमेश्वर धाम के महंत अनिरुद्ध वन महाराज के सानिध्य में प्रारंभ हुई जिसमें ग्रामीण एवं भक्त और संत और बाबा शामिल हुए। यह यात्रा क्षेत्र में सुख शांति एवं समृद्धि जन कल्याण को लेकर निकाली जा रही है। यात्रा का जगह-जगह ग्रामीण क्षेत्रों में स्वागत किया गया।
उसके बाद दोपहर 4:00 बजे यात्रा डबरा पहुंची जहां भितरवार रोड स्थित बालाजी मंदिर पर बैंड बाजो के साथ पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया उसके बाद डबरा में मेंन बाजार से होकर यात्रा निकाली जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया और डबरा में भारी संख्या में लोग यात्रा के दर्शन करने के लिए पहुंचे।
यात्रा डबरा से पिछोर के लिए रवाना हुई जहां रात्रि में पिछोर में विश्राम किया जाएगा उसके बाद कल 16 अक्टूबर को सुबह यात्रा गिजोर्रा होकर रतनगढ़ माता मंदिर पहुंचेगी यहां माता को चुनरी चढ़ाने के बाद। रतनगढ़ में ही रात्रि विश्राम रहेगा उसके बाद 17 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे यात्रा रतनगढ़ से प्रारंभ होगी और दंदरौआ धाम हनुमान जी मंदिर पर पहुंचेगी जहां धर्म ध्वजा के साथ यात्रा का समापन किया जाएगा।