चल रहा था गरबा, 70 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गई युवती और फिर जो हुआ…

 देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले के हाटपिपल्या में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने एक युवती को पानी की टंकी पर देखा। देखते ही देखते युवती पानी की टंकी से कूद गई। युवती को फौरन हाटपिपल्या सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देवास जिले के हाटपिपल्या तहसील के पास देर रात गरबा का कार्यक्रम चल रहा था। गरबा स्थल पर शांति बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान भी तैनात थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती 70 फीट ऊंची पानी की टंकी (Attempts to Suicide in Dewas) पर चढ़ गई। देखते ही देखते भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। पुलिस ने युवती को रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन युवती नहीं मानी और आखिरकार टंकी से कूद गई।

जानकारी मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों ने युवती को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने किसी की भी नहीं सुनी। देखते ही देखते युवती ने पानी की टंकी से छलांग लगा दिया। युवती ने दम तोड़ दिया है। युवती ने ऐसा क्यों किया, फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY