डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा स्थित “अपना घर आश्रम” का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रम में निवासरत 85 निराश्रित बालिकाओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान सीईओ ने बालिकाओं के आयुष्मान और आधार कार्ड बनवाने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के समय डबरा के एसडीएम श्री दिव्यांशु चौधरी, जनपद पंचायत डबरा के सीईओ और ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री आशीष जैन भी मौजूद थे।

स्वयं सहायता समूह की नर्सरी भी देखी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने अडूपुरा ग्राम पंचायत में महिलाओं द्वारा संचालित स्व सहायता समूह की नर्सरी का निरीक्षण किया। उन्होंने नर्सरी को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए और नर्सरी चलाने वाली महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार स्थापित करने की इच्छुक अन्य महिलाएं इस नर्सरी से सीख ले सकतीं हैं। नर्सरी के आर्थिक विश्लेषण पर चर्चा के साथ ही, एनआरएलएम के तहत गठित स्व सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के साथ ग्राम पंचायत में संचालित गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।