महिला के कपड़े देखकर भड़का शख्स, दे डाली धमकी

बेंगलुरु में एक शख्स को जॉब से निकाल दिया गया है। इसकी वजह एक महिला को धमकी देना बताया जा रहा है। महिला ने अपनी मनपसंद ड्रेस में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की, तो शख्स ने ऐसे कपड़े पहनने की वजह से उस पर एसिड फेंकने की धमकी दे डाली। शख्स का निखित शेट्टी है, जिसे कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को महिला का नाम ख्याति श्री है, जो पत्रकार शाहबाज अंसार की पत्नी हैं। ख्याति ने अपनी पसंदीदा ड्रेस में फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, तो निखित ने उन्हें ऐसे कपड़े न पहनने की सलाह दे डाली। निखित ने ख्याति को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने ऐसे कपड़े पहने तो वो ख्याति के चेहरे पर एसिड फेंक देगा। एसिड अटैक का नाम सुनकर ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई।

शाहबाज ने किया ट्वीट

शाहबाज अंसान ने राज्य सरकार और कर्नाटक पुलिस को टैग करते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। शाहबाज का कहना है कि यह मामला बेहद गंभीर है। यह आदमी मेरी पत्नी के चेहरे पर एसिड फेंकने की धमकी दे रहा है, क्योंकि उसने अपने मनपसंद कपड़े पहने थे। इस शख्स के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए, जिससे वो ऐसी किसी घटना को अंजाम न दे सके। शाहबाज ने कर्नाटक के डीजीपी, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को भी टैग किया है।

कंपनी ने नौकरी से निकाला

शाहबाज ने निखित की पहचान का खुलासा करते हुए बताया कि जो व्यक्ति मेरी पत्नी के चेहरे पर एसिड फेंकने की धमकी दे रहा है, वो Etios Digital Services में काम करता है। मुझे नहीं लगता उस कंपनी में महिलाएं सुरक्षित हैं। वहीं बाद में शाहबाज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि निखित को नौकरी से निकाल दिया गया है। जिस आदमी ने मेरी पत्नी पर एसिड फेंकने की धमकी दी, कंपनी ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे बाहर कर दिया है।

कंपनी ने दिया बयान

Etios Digital Services ने भी शाहबाज के ट्वीट का समर्थन किया है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमे यह साझा करते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारी कंपनी के कर्मचारी निखित शेट्टी ने एक महिला को उसके मनपसंद कपड़े पहनने की वजह से धमकी दी है। इस तरह का बर्ताव बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कंपनी के मूल्यों के खिलाफ है। निखित शेट्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है और उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है।

कंपनी का कहना है कि कंपनी सभी कर्मचारियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने मामले पर तुरंत संज्ञान लिया है। निखित को 5 साल के लिए नौकरी से बैन कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ पुलिस में FIR भी दर्ज करवाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY