
ग्वालियर द
नगर निगम, ग्वालियर के समस्त स्वच्छता मित्र, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को स्वच्छता से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं में लाभ दिलाये जाने के लिये ई-श्रम कार्ड जारी करने हेतु क्षेत्रीय कार्यालयों पर कैंप आयोजित किए जाएगें।
नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के आदेशानुसार नगर निगम के समस्त क्षेत्र अंतर्गत आने वाले समस्त स्वच्छता मित्र, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को स्वच्छता से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं में लाभ दिलायें जाने के लिये ई-श्रम कार्ड जारी करने हेतु क्षेत्रीय कार्यालयों पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके लिए श्रीमती गरिमा गुप्ता क्षेत्रीय निदेशक, दत्तोपंत ठेंगड़ी, राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम मंत्रालय भारत सरकार पटेल नगर, जिला ग्वालियर म.प्र. द्वारा सहयोग किया जा रहा है। उपरोक्त ई-श्रम कार्ड पात्रतानुसार जारी कराये जाने हेतु विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालय पर कैम्पों का आयोजन किया जाना है।