कलेक्टर संदीप जी.आर. अचानक मंगलवार को शासकीय एकीकृत शाला बाघराज तिली पहुँचे जहाँ उन्होंने कक्षा चौथी, पाँचवीं एवं सातवीं की कक्षाओं में पहुँचकर छात्र-छात्राओं को अध्ययन कराया एवं उनसे हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने जब छात्र-छात्राओं से पूँछा कि आप लोग बड़े होकर क्या बनेंगे तब अधिकांश छात्रों ने कहा कि उन्हें आर्मी में जाना है। तब कलेक्टर ने कहा कि किसी को डॉक्टर, इंजीनियर या शिक्षक नहीं बनना तब कुछ छात्राओं ने बताया कि उन्हें शिक्षक, इंजीनियर बनना है एवं कुछ छात्रों ने बताया कि उन्हें डॉक्टर बनना है।
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने आगे पूछा कि किसी को कलेक्टर, एसपी नहीं बनना तब कक्षा सातवीं के एवं कक्षा चौथी के कुछ छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन्हें कलेक्टर बनना है। कलेक्टर ने बच्चों से पूछा कि आज मध्याह्न भोजन मेें क्या मिला तब बच्चों ने बताया कि आज पुड़ी-सब्जी मिली है। उन्होंने निर्देशित किया कि भोजन में वितरित होने वाली रोटी, पुड़ी, सब्जी में मुनगा के पत्ते , फलियाँ सहित अन्य पौष्टिक सामग्री मिश्रित की जावे जो कि बच्चों के लिए पौष्टिक के साथ-साथ खाने में रुचिकर भी हो। उन्होंने विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में नाराजगी व्यक्त की एवं कहा कि सभी शिक्षक समय पर स्कूल आकर पूरे मनोयोग से शैक्षणिक कार्य कराएं।