रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त करने का उचित माध्यम है रोजगार मेले

 indore देश और प्रदेश के विकास में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। अधिक से अधिक युवा आत्मनिर्भर हो, इसके लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। रोजगार मेले के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिले इसके लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। इन्हीं प्रयासों की श्रृंखला में प्रदेश के प्रत्येक जिले में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

      यह बात आज शासकीय महाविद्यालय सांवेर में आयोजित रोजगार मेले के अवसर पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहीं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार के सुनहरे अवसर का लाभ लें। उन्होंने विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय-समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेलों में सहभागिता करते हुए अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करें। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्री संदीप चंगेडिया, जिला पंचायत सदस्य श्री भगवान परमार, श्री मानसिंह चौहान, श्री सुमेरसिंह सोलंकी, एसडीएम, सीईओ जनपद सहित अन्य अधिकारीगण, गणमान्यजन, ‍विभिन्न विभागों के अधिकारी गण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, आरसेटी एवं विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती कुसुम मंडलोई ने रोजगार मेले के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 7 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। 166 युवाओं ने पंजीयन कराया जिसमें से 106 युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY