छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों पर गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। गोलीबारी में घायल दादा की मौत हो गई है, जबकि पीड़ित लड़की और उसके चाचा अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला ) छतरपुर सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र का है। छेड़छाड़ के पुराने मामले में राजीनामा न देने पर आरोपी ने पीड़िता समेत उसके दादा और चाचा को गोली मार दी। गोली लगने से पीड़ित लड़की के दादा की मौत हो गई है, जबकि उसके चाचा की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। नाबालिग के चाचा को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। वहीं, पीड़िता अभी भी जिला अस्पताल में भर्ती है।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश में जुटी है।
एसपी अगम जैन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, “आरोपी ने पूर्व में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की थी। इस मामले में परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। आरोपी काफी दिन से इस मामले में राजीनामा के लिए दबाव बना रहा था। जब पीड़ित लड़की के परिवार वाले तैयार नहीं हुए तो आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन थाना पुलिस सहित एडिशनल एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए और आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”