दिल्ली में अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका

दिल्ली  भारत ने रविवार को ग्वालियर में तीन मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से मात दी। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच अब दिल्ली के अरुण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में नौ अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका होगा। अर्शदीप भारत की बांग्लादेश पर सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत में स्टार बनकर उभरे थे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 3.5 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन के आगे बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में मात्र 127 रन पर ढेर हो गई।

अर्शदीप के नाम अभी टी-20 इंटरनेशनल में 86 विकेट दर्ज हैं और वो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। 25 साल के इस खिलाड़ी को यहां हार्दिक पांड्या को पछाड़ने के लिए सिर्फ दो विकेट की दरकार है। वहीं अगर अर्शदीप दूसरे टी-20 में अगर चार विकेट अपने नाम कर लेते हैं तो वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले के मामले में जसप्रीत बुमराह को पछाड़ देंगे। फिलहाल बुमराह 89 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

चहल हैं टॉप पर

मौजूदा समय में युजवेंद्र चहल 96 विकेट के साथ टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उनके बाद 90 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार दूसरे स्थान पर हैं। दिल्ली के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा टी-20 मैच शनिवार 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग XI: लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महमुदुल्लाह, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY