भारत-बांग्लादेश के बीच T-20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होने जा रहा है. मैच का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ग्वालियर शहर में टीम इंडिया की जर्सी की डिमांड बढ़ गई है. वहीं भले ही इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली खेल नहीं रहे हैं, लेकिन उनके नाम की जर्सी भी शहर में धड़ाधड़ बिक रही है. बड़ी संख्या में युवा और बच्चे रोहित-कोहली के नाम की जर्सी खरीद रहे हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच 7:00 बजे मुकाबला माधवराव सिंधिया स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबले से पहले लोगों ने अपने टिकट बुक कर लिए थे. आपको बता दें कि इस मैच को लेकर लोगों में इतना जूनून है कि स्टेडियम की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं. लोग बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. स्थानीय लोग काफी खुश हैं. उनका कहना है कि पहले ग्वालियर में मैच हो जाते थे. लेकिन पिछले 14 सालों से एक भी मुकाबला ग्वालियर में नहीं खेला गया है. यह बड़ी खुशी की बात है कि यहां भी मुकाबला हो रहा है. ग्वालियर के लोगों को दूसरे शहर जाकर मैच देखना पड़ता है. पहले माधवराव सिंधिया के कारण एक मैच इंदौर और एक मैच ग्वालियर में हो जाता था. लोगों का कहना है कि उम्मीद है कि हर साल कुछ मैच ग्वालियर में खेले जाएं. जिससे यहां टूरिज्म बढ़ेगा, जिस कारण यहां व्यापार भी बढ़ेगा.
क्रिकेटरों के नाम की छपी हुई टी-शर्ट बेचने वाले दुकानदार का कहना है कि लोगों में मैच को लेकर बहुत उत्साह है. लोग टी-शर्ट और टोपी खरीद रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि लोग रोहित-कोहली की नाम की टी-शर्ट लोग ज्यादा खरीद रहे हैं. दुकानदारों की मैच के चलते अच्छी बिक्री हो रही है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं हिंदू महासभा के विरोध के चलते मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्टेडियम के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा मैच देखने जाने वाले दर्शकों को तीन बार अलग-अलग गेट पर सिक्योरिटी चेक के बाद स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी.