विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो का नया सॉन्ग रिलीज

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी पहली बार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’  में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया था और इसने अपने अनोखे अंदाज के लिए कई लोगों का ध्यान खींचा, जहां एक नवविवाहित कपल का प्राइवेट वीडियो चोरी हो जाता है. वहीं अब फिल्म का नया सॉन्ग ‘चुम्मा’ मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया फिल्म ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ के नए सॉन्ग ‘चुम्मा’ में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी रोमांटिंक अंदाज में नजर आ रहे हैं. सॉन्ग ‘चुम्मा’ पवन सिंह और राजकुमार राव गाने की ताल पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं ‘चुम्मा’ सॉन्ग में पवन सिंह की दमदार आवाज ने दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया है.

मेकर्स पर लग चुका हैं फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप

Rajkummar Rao, Triptii Dimri share Vicky Vidya Ka Woh Wala Video | WATCH –  India TV

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. इतना ही नहीं, मेकर्स को फिल्म को लेकर कानूनी नोटिस भी मिला है. आरोप कहानी चुराने का है. जाने-माने प्रोड्यूसर संजय तिवारी और लेखिका गुल बानो खान ने इस फिल्म के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है. गुल बानो खान ने कहा, “‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का सेंट्रल आइडिया मैंने बतौर राइटर 2015 में SWA में रजिस्टर कराया था. इस पर एक फिल्म बननी थी, जिसे संजय तिवारी प्रोड्यूस करने वाले थे. लेकिन, कुछ वजहों से इसमें देरी हो गई. इसलिए, हमने ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के सभी मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है”.

11 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

राजकुमार राव की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का ट्रेलर रिलीज,  हंसते-हंसते होंगे लोटपोट - VICKY VIDYA KA WOH WALA VIDEO TRAILER rajkummar  rao triptii dimri looking for their ...

‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित है. इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी नवविवाहित जोड़े विक्की (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी हनीमून की रात का वीडियो बनाते हैं और सीडी चोरी हो जाती है. राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के अलावा ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में मल्लिका शेरावत, विजय राज, राकेश बेदी, अर्चना पूरन सिंह, टिकू तलसानिया और मुकेश तिवारी जैसे कलाकार भी हैं. विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जहां इसकी टक्कर आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा से होगी.जिगरा में आलिया भट्ट और वेदांग भाई-बहन की भूमिका में हैं. आलिया ने एक युवा महिला, सत्या आनंद की भूमिका निभाई है, जो अपने भाई अंकुर आनंद को बचाने के लिए संघर्ष करती है, जिसे एक विदेशी जेल में कैद होने के दौरान प्रताड़ित किया जा रहा है. सत्या अंकुर को मौत की सज़ा सुनाए जाने के बाद जेल से बाहर निकालने का संकल्प लेता है.:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY