सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए कई सालों तक बतौर खिलाड़ी अपनी सेवाएं दी हैं। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सचिन दुनिया की कई लीगों में बतौर खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए दिखे हैं। हालांकि अब उन्होंने अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पैसे खर्च किए हैं। अब सचिन अमेरिका में क्रिकेट खेलने के लिए युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाएंगे। खास बात ये है कि उनके साथ सुनील गावस्कर और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम भी नजर आने वाले हैं।
क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सचिन तेंदुलकर अमेरिका की नेशनल क्रिकेट लीग (NCL) समूह में शामिल हुए हैं। उनके इस कदम से अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। इस लीग का हिस्सा बनने के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि क्रिकेट मेरे जीवन की सबसे बड़ी यात्रा रही है और मैं अमेरिका में खेल के लिए रोमांचक समय में नेशनल क्रिकेट लीग में शामिल होकर प्रसन्न हूं। अपनी बातचीत में तेंदुलकर ने बताया कि एनसीएल का मकसद विश्व में क्रिकेट को बढ़ावा देना है। मैं अमेरिका में क्रिकेट के विकास को देखने के लिए उत्सुक हूं।
प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सचिन के अलावा एनसीएल में सुनील गावस्कर, जहीर अब्बास, वसीम अकरम, दिलीप वेंगसरकर, सर विवियन रिचर्ड्स, वेंकटेश प्रसाद, सनथ जयसूर्या, मोइन खान और ब्लेयर फ्रैंकलिन जैसे क्रिकेट के दिग्गज शामिल होंगे, जो अगली पीढ़ी के लिए खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे।
दिनेश कार्तिक और सुरेश रैना भी होंगे शामिल
इसके अलावा इस लीग में दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, तबरेज़ शम्सी, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा,एंजेलो मैथ्यूज, कॉलिन मुनरो, सैम बिलिंग्स, मोहम्मद नबी और जॉनसन चार्ल्स सहित दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
एनसीएल के चेयरमैन अरुण अग्रवाल ने कहा कि सचिन तेंदुलकर का राष्ट्रीय क्रिकेट लीग स्वागत करता है। एनसीएल में सचिन विजेता टीम को ट्रॉफी देंगे।