डांसर से बनी सलमान की एक्ट्रेस, नहीं चमकी किस्मत अब आई OTT पर

  1. डेजी शाह ने फिल्म ‘जय हो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म ‘हंगामा’ ने अपने सस्पेंस-थ्रिलर ‘रेड रूम’ को लॉन्च किया। इस शो के जरिए बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह अपना OTT डेब्यू करने जा रही हैं। इस सीरीज में अमित गौर, अनुज सचदेव, रीना अग्रवाल और रीवा चौधरी पर नजर आएंगे।

इस वेब सीरीज में दर्शकों का रहस्य और मनोवैज्ञानिक उलझन से सामना होगा। हर नए मोड़ और घटना के साथ एपिसोड की दिलचस्पी बढ़ती जाएगी। रेड रूम की कहानी टिया के इर्द-गिर्द घूमती है। इस किरदार को डेजी शाह ने निभाया है।  एक्ट्रेस की नजर एक नाइटक्लब पर पड़ती है, जो आने वाले गेस्ट को हर तरह से खुश करने की कोशिश करता है। यहां रंगरलियों से गुलजार होने वाली रात विश्वासघात में बदल जाती है। टिया खुद को खतरनाक स्थिति में पाती है, जहां हर कोई झूठ बोल रहा है। सीरीज के हर एपिसोड के साथ नए राज का पर्दाफाश होगा। एग्जीक्यूटिल प्रोड्यूसर संजीव लांबा ने कहा कि रेड रूम सीरीज में सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर है, जो फैंस की कुछ नया देखने की इच्छा पूरी करती है। हमें उम्मीद है कि सीरीज दर्शकों को पसंद आएगी। डेजी शाह ने कहा कि ओटीटी की पारी की शुरुआत करना यादगार अनुभव रहा। इसकी स्टोरी में उतार-चढ़ाव हैं। इस किरदार में मुझे बहुत कुछ नया करने का मौका मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY