ग्वालियर। शंकरपुर में नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में छह अक्टूबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच के लिए दोनों टीमें गुरुवार से तैयारी में जुट गई हैं। बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों ने चटक धूप में तो भारतीय खिलाड़ियों ने फ्लड लाइट में कड़ा अभ्यास किया। शुक्रवार को भी दोनों टीमें अभ्यास के लिए स्टेडियम पहुंचेंगी। टेस्ट सीरीज के बाद अब भारतीय टीम अपने अगले मिशन की ओर आगे बढ़ चुकी है।
शुक्रवार को भारतीय टीम दोपहर एक बजे अभ्यास के लिए पहुंचेंगी। बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों को लोकल गेंदबाजों ने किया आउट: बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास एक बजे की बजाय सवा दो बजे शुरू किया। अभ्यास सत्र में कप्तान नजमुल हुसैन शांतो, परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन ने नेट्स पर अधिक समय बिताया और बड़े शाट्स खेले। ग्वालियर और चंबल डिवीजन के नेट्स गेंदबाजों ने भी बढ़िया गेंदबाजी की और कई बार बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आउट कर तालियां बटोरीं।
रिंकू को अर्शदीप से मिला विजयी भव का आशीर्वाद रिंकू सिंह अभ्यास सत्र में भी साथी खिलाड़ियों के साथ हंसी-मजाक करते दिखे। किसी बात को लेकर एक-दूसरे से ठिठोली कर रहे रिंकू के सामने अर्शदीप जैसे ही आए, वैसे ही रिंकू ने पैर छू लिए। अर्शदीप ने पलभर इंतजार नहीं किया और रिंकू को आशीर्वाद दे दिया।