डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
लायंस क्लब सेवा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
डबरा/ लायंस क्लब डबरा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज 3 अक्टूबर गुरुवार को डबरा के अग्रसेन चौराहे पर प्रात 11:00 बजे क्लब के सदस्यों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत लोगों की सुरक्षा को लेकर उन्हें जागरूक किया गया एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता पर्चा वितरित किया गया।

क्लब के सदस्यों द्वारा वाहन चालकों को जागरूपता पर्चा देकर उन्हें जागरूक किया गया कि 18 वर्ष से कम आयु के लोगों को वाहन चलाना गैरकानूनी है एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करें सुरक्षित चले सुरक्षित वाहन चलाएं हेलमेट “चालान” बचाने के लिए नहीं “जिंदगी” बचाने के लिए है। हेलमेट न पहनने पर आप ट्रैफिक पुलिस से बहस कर सकते हैं यमराज से नहीं। इस तरह की जागरूकता क्लब के सदस्यों द्वारा लोगों को दी गई।

सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष कमल मोदी, कोषाध्यक्ष अमोल सिंह राणा, कार्यक्रम संयोजक शोभा सिंह, सेवा सप्ताह संयोजक शैलेंद्र खर्द, पवन अग्रवाल, राम गोपाल साहू, सचिव महेश हबलानी सहित लायंस क्लब के कई सदस्य मौजूद रहे।
