पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर ट्रेन के सामने कूदा—जाने क्यों

यूपी के कानपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रापॅर्टी के विवाद में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी को मारने के बाद खुद ने ट्रेन से कटकर मरने की कोशिश की। फिलहाल युवक को गंभीर हालत में हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यह घटना गुजैनी थाना क्षेत्र के पिपौरी गांव की है।

हत्या के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया है। प्राॅपर्टी के विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। पिपौरी गांव निवासी प्रहलाद के परिवार में पत्नी शशि सैनी के अलावा दो बेटे सतेंद्र और आदित्य हैं। आदित्य अपनी पत्नी के साथ बाहर रहकर नौकरी करता है। जबकि बड़ा बेटा सतेंद्र और पूजा साथ में रहती हैं। पूजा ने बताया कि उसके ससुर पुराना घर बेचना चाहते हैं, जबकि मां उसे दोनों बेटों को देना चाहती थी।

खुद की जान देने के लिए रेलवे लाइन पहुंचा पति

इस बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। प्रहलाद की पत्नी मकान नहीं बेचने को लेकर अड़ गई थीं लेकिन पति ने कहा कि वह बयाना ले चुका है। इसी को लेकर बुधवार को दोनों में झगड़ा हुआ। इसके बाद पत्नी शशि की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रहलाद झांसी रेलवे लाइन के पास पहुंचा और ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर लोगों ने उसको इलाज के लिए हाॅस्पिटल में भर्ती कराया। मामले में एसीपी ने बताया कि प्राॅपर्टी विवाद में हत्या हुई है। पति को भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY