श्रीलंकाई क्रिकेटर पर लगा एक साल का बैन

 श्रीलंकाई क्रिकेटर पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बड़ी गाज गिरी है। जिसके बाद आईसीसी ने इस क्रिकेट पर एक साल का बैन लगा दिया है। जिसमें 6 महीने तक ये खिलाड़ी सस्पेंड रहेगा। दरअसल इस खिलाड़ी को आईसीसी की एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। जिसके बाद आईसीसी ने ये एक्शन लिया है।

प्रवीण जयविक्रमा पर आईसीसी का एक्शन

जी हां हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज प्रवीण जयविक्रमा की। प्रवीण को आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 2.4.7 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। जिसके बाद प्रवीण जयविक्रमा ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक प्रवीण जयविक्रमा पर ये आरोप इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ लंका प्रीमियर लीग से भी संबंधित है। दरअसल प्रवीण पर आर्टिकल 2.4.7 के तहत एक्शन लिया गया है। जिसमें एंटी करप्शन यूनिट (ACU) द्वारा की जाने वाली जांच में देरी करना या बाधा डालना और किसी भी दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ करना या उसको छिपाना शामिल है।

जयविक्रमा ने साल 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस खिलाड़ी ने अभी तक श्रीलंका के लिए 5 टेस्ट, 5 वनडे और 5 टी20 मैच खेले हैं और श्रीलंका के लिए उनका आखिरी मैच साल 2022 में घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच था। 5 टेस्ट मैचों में प्रवीण ने 25 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वनडे में 5 और टी20 में 2 विकेट हासिल किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY