जबलपुर। नये बिजनेस आइडिया के साथ नया उद्यम स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों के लिये कलेक्टर कार्यालय स्थित निवेश प्रोत्साहन केंद्र में कॉफी विद एक्सपर्ट्स का तीसरा कार्यक्रम आज मंगलवार को टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी सेक्टर पर आयोजित किया गया। इसके पहले फूड प्रोसेसिंग, साफ्टवेयर इंजियनियरिंग एवं कंस्ट्रक्शन सेक्टर तथा एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित हरा मटर पर कॉफी विद एक्सपर्ट्स के कार्यक्रम निवेश प्रोत्साहन केंद्र में आयोजित किये जा चुके हैं। टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी पर आज मंगलवार को आयोजित कॉफी विद एक्सपर्ट्स के कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सक्सेना भी विशेष रूप से मौजूद थे ।
कार्यक्रम में पर्यटन की दृष्टि से जबलपुर में उपलब्ध संभावनाओं पर चर्चा की गई तथा टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन देने की शासन नीतियों की जानकारी दी गई । प्रारंभ में निवेश प्रोत्साहन केंद्र के सहायक नोडल अधिकारी जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनीत रजक ने कार्यक्रम के उद्देश्य से आगंतुकों को अवगत कराया। एक्सपर्ट के रूप में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के अधिकारी राम तिवारी एवं बसंत सिंह भोपाल से व्हीसी के माध्यम से इस कार्यक्रम जुड़े थे। इन अधिकारियों ने पर्यटन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी और शंकाओं समाधान किया।
कॉफी विद एक्सपर्ट के कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुये कलेक्टर श्री सक्सेना ने पर्यटन की दृष्टि से जबलपुर को समृद्ध क्षेत्र बताया। उन्होंने कहा कि नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर जबलपुर को मॉं नर्मदा का भी आशीर्वाद प्राप्त है। श्री सक्सेना ने कहा कि भेड़ाघाट में संगमरमरी वादियों के बीच नर्मदा नदी का कल-कल बहता पानी और उस पर नौका विहार अलग आंनद देता है। धुआँधार जल प्रपात से पूरे विश्व में भेड़ाघाट और जबलपुर की अलग पहचान बनी हुई है। उन्होंने लम्हेटा में माँ नर्मदा के तट पर बन रहे देश के पहले जियोलॉजीकल पार्क का जिक्र भी इस मौके पर किया। श्री सक्सेना ने कहा कि इससे जबलपुर में टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर के क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को बल मिलेगा।
कॉफी विद एक्सपर्ट के इस कार्यक्रम में उपस्थित निवेशकों ने पर्यटन एवं होटल क्षेत्र में निवेश करने में रूचि प्रदर्शित की। इस दौरान जबलपुर में इंदौर की छप्पन दुकानों की तर्ज पर किसी एक स्ट्रीट को स्ट्रीट फ़ूड के लिए विकसित किये जाने का सुझाव दिया गया। कलेक्टर श्री सक्सेना ने इसके लिए हॉटल एसोसियेशन से प्रस्ताव देने को कहा। कार्यक्रम में जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कमल ग्रोवर ने बताया कि जबलपुर में टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी के क्षेत्र में निवेश की अनुकूल परस्थितिया हैं। फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष हिमांशु खरे ने निवेशकों से शीघ्र ही हेरिटेज एवं वेलनेश के क्षेत्र में निवेश प्रस्ताव तैयार कर निवेश प्रोत्साहन केंद्र में देने को कहा। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत घोरावत ने आगामी दिनों में निवेशकों को प्रोत्साहित कर नवीन निवेश प्रस्ताव देने बात की।
कार्यक्रम में संदीप विजन, प्रीती चौधरी, मनु शरत तिवारी, नीता नारंग, कविता खरे, उपनीत छाबड़ा, अजय नामदेव एवं होटल और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े निवेशक तथा एक्सपर्ट के रूप में टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक सक्सेना, जीएसटी विभाग के अधिकारी ए के आर्मो, वित्त सलाहकार लीड बैंक प्रबंधक दिवाकर ठाकुर उपस्थित रहे।