तेज रफ्तार अनियंत्रित बस चालक ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, 16 लोग हुए घायल, 2 की हालत गंभीर ग्वालियर रेफर

डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग

डबरा/ डबरा बाईपास रोड ग्वालियर झांसी हाईवे पिछोर पुल के पास के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई ट्रैक्टर ट्राली में सवार 16 लोग घायल हो गए जिसमें बच्चे बूढ़े और महिलाएं सभी थे जिसमें दो की हालत गंभीर थी जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया।

एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में घायल लोग
फोटो हरीशंकर साहू indialive24news


डबरा के सिमिरिया पठा में रिस्तेदार श्राद्ध पटा में शामिल होने आए थे और बापिस हथनोरा जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित बस क्रमांक एमपी 06 पी 3777 जो की आगरा से छतरपुर जा रही थी  बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्राली पलट गई  ट्रैक्टर ट्राली में दो दर्जन से अधिक लोग थे। जिसमें लगभग 16 लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया सभी घायलों का उपचार सिविल अस्पताल में किया गया। और दो  महिलाएं भारती और शीला की हालत गंभीर थी जिनको प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया।  पुलिस ने क्रेन की मदद से बीच रोड पर से ट्रैक्टर ट्राली को हटबाया जिसके कारण आवागमन सुचारू रूप से हो सका।

ट्रैक्टर ट्राली को क्रेन से उठाया गया
फोटो हरीशंकर साहू indialive24news

एक्सीडेंट में बघेल परिवार के लोग थे जो कि श्राद्ध पटा खाकर वापस अपने गांव हथनोरा जा रहे थे घायलों में भारती, पत्नी लायकराम ,पुष्पा, अंकिता, लीला, रामप्रसाद बघेल, शीला पत्नी कल्लू, गुंजन, पुनिया पत्नी रामप्रसाद, रामवती, नैंनसी, शीला पत्नी तुलसीराम, ममता, आदेश, कल्लो,वंदना, संजना बघेल सहित अन्य लोग घायल हुए।

अस्पताल में घायल लोग
फोटो हरीशंकर साहू indialive24news

इस संबंध में सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना है कि सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनको प्राथमिक उपचार दिलाया गया दो गंभीर घायल थी जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया। और मामला दर्ज कर बस को जप्त किया गया।डबरा सिटी थाना क्षेत्र के NH 44 पिछोर पुल का मामला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY