डबरा हरीशंकर साहू indialive24news
डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा बाईपास रोड ग्वालियर झांसी हाईवे पिछोर पुल के पास के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई ट्रैक्टर ट्राली में सवार 16 लोग घायल हो गए जिसमें बच्चे बूढ़े और महिलाएं सभी थे जिसमें दो की हालत गंभीर थी जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया।
डबरा के सिमिरिया पठा में रिस्तेदार श्राद्ध पटा में शामिल होने आए थे और बापिस हथनोरा जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित बस क्रमांक एमपी 06 पी 3777 जो की आगरा से छतरपुर जा रही थी बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्राली पलट गई ट्रैक्टर ट्राली में दो दर्जन से अधिक लोग थे। जिसमें लगभग 16 लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया सभी घायलों का उपचार सिविल अस्पताल में किया गया। और दो महिलाएं भारती और शीला की हालत गंभीर थी जिनको प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बीच रोड पर से ट्रैक्टर ट्राली को हटबाया जिसके कारण आवागमन सुचारू रूप से हो सका।
एक्सीडेंट में बघेल परिवार के लोग थे जो कि श्राद्ध पटा खाकर वापस अपने गांव हथनोरा जा रहे थे घायलों में भारती, पत्नी लायकराम ,पुष्पा, अंकिता, लीला, रामप्रसाद बघेल, शीला पत्नी कल्लू, गुंजन, पुनिया पत्नी रामप्रसाद, रामवती, नैंनसी, शीला पत्नी तुलसीराम, ममता, आदेश, कल्लो,वंदना, संजना बघेल सहित अन्य लोग घायल हुए।
इस संबंध में सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल का कहना है कि सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनको प्राथमिक उपचार दिलाया गया दो गंभीर घायल थी जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया। और मामला दर्ज कर बस को जप्त किया गया।डबरा सिटी थाना क्षेत्र के NH 44 पिछोर पुल का मामला।