तेंदुए ने बच्चे की गर्दन दबोची और…झाड़ियों में मिली लाश

 

उत्तराखंड में एक तेंदुआ 3 साल के मासूम के लिए काल बन गया। तेंदुए ने घर में घुस कर मासूम का शिकार किया और उसे जबड़ों में भरकर उठा ले गया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। कुछ देर बाद जब मां ने बेटे की तलाश शुरू की, तो घर के पीछे खून के छींटे देखकर हैरान रह गई।

यह घटना उत्तराखंड के पुरवल गांव की है। बीती शाम तकरीबन 5 बजे की बात है। अंकित कुमार का बेटा राजकुमार अपने मामा के बच्चों के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। तभी एक तेंदुए ने दबे पांव हमला बोल दिया। तेंदुए ने राजकुमार को अपना शिकार बनाया और बच्चे को लेकर वहां से भाग निकला। कुछ देर बाद बच्चे का शव झाड़ियों के पास क्षत-विक्षत हालत में मिला। झाड़ियों पर खून के निशान मौजूद थे, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए।

टिहरी वन विभाग के भिलंगना रेंज ऑफिसर आशीष नौटियाल और पुरवल गांव के मुखिया संजय तिवारी का कहना है कि खेलते-खेलते बच्चा घर से बाहर निकल गया और घर के पीछे वाले हिस्से में जा पहुंचा। तेंदुआ पहले से ही यहां झाड़ियों में छिपा हुआ था। उसने बच्चे को अकेले देख हमला बोल दिया और उसे धर दबोचा। हालांकि परिजनों का कहना है कि बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था।

सड़कों पर दिखे खून के छींटे

कुछ देर तक बच्चे को घर में न देखकर हड़कंप मच गया। राजकुमार की मां मंजू देवी बेटे की खोज में निकलीं। शोर सुनकर पड़ोस के लोग भी इक्ट्ठा हो गए। सभी ने बच्चे को ढूंढने की बहुत कोशिश की। मगर वो नहीं मिला। हालांकि कुछ लोगों ने घर के पीछे वाली सड़क पर खून के निशान देखे। जब लोगों ने खून के छींटों का पीछा किया, तो थोड़ी दूर पर ही झाड़ी के पीछे बच्चे का शव बरामद हुआ। तेंदुए ने शव को बुरी तरीके से क्षत-विक्षत कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY