इंदौर। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं स्वच्छ शहर स्वच्छ राष्ट्र के बारे में आम नागरिकों में जागरूकता फैलाने एवं अधिक से अधिक आयुष्मान हितग्राहियों तक योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आज “वाल्कथॉन” का आयोजन किया गया। वॉल्कथान नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर जीपीओ चौराहा,शिवाजी वाटिका होते हुए वापस नेहरू स्टेडियम पर सम्पन्न हुई। “वाल्कथॉन” का शुभारंभ नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा एवं सीएमएचओ डॉ.बी.एस. सैत्या द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया ।
“वाल्कथॉन” में जिला प्रशासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में स्वास्थ विभाग की ओर से आयुष्मान शाखा प्रभारी श्री देवेंद्र रघुवंशी एवं नगर निगम के श्री अमित दुबे द्वारा समन्वय किया गया। पुलिस विभाग द्वारा कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने के साथ ही “वाल्कथॉन” रैली में भाग लेकर फिट इंडिया का संदेश दिया गया। रैली में नगर निगम एनजीओ टीम,एमपी स्क्वाड्रन एनसीसी,सिविल डिफेंस टीम,विक्रांत कालेज, अरविंदो मेडिकल कॉलेज से सैकड़ों की संख्या मे प्रतिभागियों ने भाग लिया।
“वाल्कथॉन” में हजारों की संख्या में नागरिकों,प्रबुद्धजनों एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा भाग लिया। वर्ल्ड हार्ट डे पर पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा फिट इंडिया का संदेश दिया गया। “वाल्कथॉन” रैली में हजारों जनभागीदारों द्वारा आयुष्मान भारत एवं स्वच्छता का सिरमोर इंदौर रहेगा नम्बर वन के स्वरों से गूंज ऊठा । कार्यक्रम की शुरुआत एंकर श्री संजय नागर एवं रेड एफ. एम. श्री आर.जे. शिव ने आयुष्मान भारत एवं स्वच्छता ही सेवा स्वर से आगाज किया तथा सुश्री आरती माहेश्वरी द्वारा जुम्बा थेरेपी की गई। इसमें हजारों की संख्या में प्रतिभागियों तथा शहर की विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया ।
कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर रेड एफ.एम. एवं श्री गुरुजी सेवा न्यास माधव श्रष्टि एवं एडवोकेट श्री नितिन सिंह भाटी ,लायंस क्लब इंटरनेशनल,मेदांता हॉस्पिटल,इंडेक्स मेडिकल कालेज,अरविंदो मेडिकल कॉलेज,सेवाकुंज हॉस्पिटल एल.एन.सी.टी. मेडीकल कालेज,श्री गौरव शर्मा सोशल एक्टिविस्ट कुसुमश्री मेडिकोज राऊ,श्री भोलेशंकर मार्बल प्रा. लि. (एसबीएम ग्रुप),इंदौरी सुबह एवं मेजिक जीरो की महत्वपुर्ण भूमिकाएं रही। कार्यक्रम के अंत में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम् वर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एस.सैत्या द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।