जिले में अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस सिलसिले में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर अभियान बतौर छात्रावासों का निरीक्षण किया जा रहा है। रविवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने विभिन्न छात्रावासों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान खासतौर पर पेयजल, भोजन व्यवस्था, शौचालय, छात्रावास परिसर की साफ-सफाई एवं सुरक्षा के इंतजामों का बारीकी से अधिकारियों ने जायजा लिया। साथ ही छात्रावास अधीक्षकों को सुविधाओं व व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह ने पुरानी छावनी व बहोड़ापुर स्थित जनजाति कल्याण विभाग के छात्रावासों का निरीक्षण किया। इसी तरह एसडीएम भितरवार श्री डी एन सिंह ने तहसीलदार के साथ भितरवार क्षेत्र के विभिन्न छात्रावासों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने छात्रावासों में निवासरत बच्चों से भी चर्चा कर उनकी समस्यायें सुनीं। साथ ही सरकार द्वारा छात्रावास में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने छात्रावास अधीक्षकों को निर्देश दिए कि वे बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न करें। छात्रावास के दरवाजे-खिड़कियाँ मजबूत हों और साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था रहे। अधीक्षक नियमित रूप से इनका निरीक्षण करते रहें।