डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा पिछोर ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा के पिछोर में शनिवार रविवार की रात दो नकाबपोश चोरों ने छत से घर के रास्ते से अंदर घुस दुकान में किया प्रवेश। और दुकान के गले में रखे ₹25000 नगदी एवं सामान किया चोरी चोरी। घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद सूचना मिलते ही मौके पर पिछोर थाना प्रभारी पहुंची और चोरी घटना की बारीकी से जांच की।

बालाजी मंदिर के पास बालाजी किराना के मालिक सुमित साहू किराना स्टोर में चोरों ने करीब नगदी ₹25000 एवं सामान की चोरी की। छत के रास्ते चोर दुकान में घुसे और दुकान के गल्ले से रुपये निकालते हुए दोनों चोर सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद। चोरों ने घर की किचन से कुछ सामान भी खाया एवं मंदिर का ड्रावर भी खोला। चोरी की घटना को लेकर भाजपा नेता राजू खटीक ने थाने में आवेदन दिया एवं मौके पर पहुंची थाना प्रभारी से भाजपा नेता की बहस भी हुई।

पिछोर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों एवं लूट का आज तक नहीं हो पाया कोई खुलासा।
फिर एक चोरी को चोरों ने दिया अंजाम।पिछोर पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठा रहे हैं व्यापारी सवाल, पिछोर थाना क्षेत्र का मामला।