मुंबई भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार और गायक पवन सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, क्योंकि बिहार की राजधानी पटना में उनके खिलाफ एक महिला यूट्यूबर ने एफआईआर दर्ज कराई है। यूट्यूबर बबिता मिश्रा ने पवन सिंह पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बबिता, जो खुद एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं, उन्होने पटनाके कदमकुआं थाने में यह मामला दर्ज कराया। इस एफआईआर की पुष्टि कदमकुआं थाना प्रभारी ने की और बताया कि 26 सितंबर को महिला ने भोजपुरी गायक पवन सिंह के खिलाफ हत्या की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई।
भोजपुरी स्टार पवन सिंह कराना चाहते हैं मेरी हत्या’, महिला यूट्यूबर ने पटना में दर्ज कराई FIR
