बिजली कनेक्शन अप्लाई करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब महज 24 घंटे में लोगों को बिजली कनेक्शन मिलेगा, ये अस्थायी बिजली कनेक्शन होगा। बस इसके लिए आवेदन करते समय आपको कुछ जरूरी कागजात देने होंगे। इसके अलावा एक डिमांड नोट लगेगा, फिलहाल दिल्ली में बिजली कंपनी बीएसईएस ने ये सुविधा शुरू की है। बता दें बीएसईएस पूर्वी, मध्य, दक्षिण और पश्चिम दिल्ली के 37 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति करती है।
इस नई स्कीम से क्या होगा फायदा
जानकारी के अनुसार बीएसईएस ने अपनी इस नई सुविधा का नाम तत्काल सेवा दिया है। कंपनी का मकसद है कि ने इससे रामलीला, दुर्गा पूजा, शादी आदि समारोहों में डीजल जनरेटरों का यूज कम करने में मदद मिलेगी। बताया जा रहा है कि दिवाली पर कई ऐसे कार्यक्रम होते हैं जिसमें 24 घंटे के भीतर और कुछ दिनों के लिए बिजली कनेक्शन देने से लोगों को पावर सप्लाई मुहैया करवाई जा सकेगी
जनरेटरों से होने वाला पॉल्यूशन कम होगा
कंपनी ने अपने सभी दफ्तरों में इसके लिए जरूरी सूचना दे दी है। कर्मचारियों को इन अस्थायी कनेक्शन के लिए आवेदन के 24 घंटे के भीतर कनेक्शन देना सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है। कंपनी के अनुसार इस नई योजना से धार्मिक आयोजकों को बिना किसी परेशानी के कनेक्शन मिल सकेगा। वहीं, इससे डीजल जनरेटरों से होने वाला पॉल्यूशन कम करने में मदद मिलेगी।
जनरेटरों के मुकाबले सुरक्षित ऑप्शन
वहीं, डीजल जनरेटरों के मुकाबले ये पावर सप्लाई सस्ती पड़ेगी। ये सुरक्षित है, इससे जनरेटरों से होने वाला ध्वनि प्रदूषण भी नहीं होगा। बता दें एनसीआर में वायु प्रदूषण को देखते हुए कमिशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के मार्गदर्शन में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू है।