प्रधानमंत्री उन्नत ग्राम योजना के तहत 2 अक्टूबर को प्रदेश के 18 जिलों के साथ ग्वालियर जिले में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस दिन विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करेंगे। ग्वालियर जिले के ग्राम बरई में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन की तैयारी के सिलसिले में प्रभारी कलेक्टर श्री विवेक कुमार ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
यहाँ जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई बैठक में सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण श्री नरेन्द्र बाबू यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आपूर्ति नियंत्रक, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय, जिला शिक्षा अधिकारी व डीपीसी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। साथ ही एसडीएम घाटीगाँव श्री राजीव समाधिया सहित जिले के संबंधित एसडीएम व जनपद पंचायतों के सीईओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल हुए।
सहायक जनजाति कल्याण श्री नरेन्द्र बाबू यादव ने बैठक में जानकारी दी कि प्रधानमंत्री उन्नत ग्राम योजना में जिले के सहरिया जनजाति बहुल 52 ग्राम चिन्हित किए गए हैं। इन ग्रामों में केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के तहत सभी सहरिया परिवारों को लाभान्वित कराया जा रहा है।