बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। एक्ट्रेस के साथ एयरपोर्ट पर बुरा बर्ताव हुआ है। अपने साथ हुए भयावह एक्सपीरियंस को एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट से एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए दिव्या दत्ता ने बताया कि उनकी फ्लाइट रद्द हो गई थी लेकिन कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई। वो रद्द हो चुकी फ्लाइट में चेकइन कर रही थीं क्योंकि उन्हें इसके बारे में कोई आइडिया नहीं था। एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया। इस चक्कर में उनकी शूटिंग भी प्रभावित हुई।
बता दें कि दिव्य दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एयरपोर्ट के उस गेट को दिखाया गया है, जहां से फ्लाइट में चेक इन करना होता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एयरपोर्ट पर एक भी कर्मचारी नहीं दिखाई दे रहा है। पूरा का पूरा एयरपोर्ट खाली पड़ा है। अपनी पोस्ट के जरिए दिव्या दत्ता ने बताया कि वहां कोई मौजूद नहीं था जिससे फ्लाइट के रद्द होने की जानकारी ली जा सके।
इंडिगो फ्लाइट को किया टैग
एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट का वीडियो को इंडिगो फ्लाइट को टैग करते हुए कैप्शन दिया, ‘सुबह-सुबह हुए एक बहुत ही भयावह एक्सपीरियंस के लिए धन्यवाद। मेरी फ्लाइट रद्द हो गई और उसकी कोई सूचना नहीं। मैं एक रद्द हो चुकी फ्लाइट में चेक इन कर रही हूं। गेट पर फ्लाइट की अनाउंसमेंट नहीं हो रही है। हेल्प के लिए वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है। गेट से बाहर निकलने पर भारी उत्पीड़न, और कोई कर्मचारी नहीं। यात्रियों के साथ बुरा बर्ताव हुआ। मेरी शूटिंग भी प्रभावित हो गई। मैं बहुत परेशान हुई हूं इस चीज से।’