महाविद्यालयों में सायबर सिक्योरिटी कार्यशालाएं आयोजित

मुरैना मेरा युवा भारत (माय भारत) के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2024 तक विभिन्न गतिविधियां जिला, विकासखण्ड स्तर पर आयोजित की जा रही है। जिसके अन्तर्गत स्वच्छता अभियान में 17 सितम्बर 2024 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम के प्रवेश द्वार की साफ-सफाई विभागीय प्रशिक्षकों, प्रशिक्षणार्थियों एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों द्वारा अपनी सहभागिता दर्ज करायी गई। 20 सितम्बर को दोपहर 4 से 6 बजे तक मध्य चम्बल कॉलोनी पार्क के अन्दर संचालित मंदिर परिसर एवं आस-पास की साफ-सफाई कार्यक्रम युवा स्वयंसेवकों, विभागीय कर्मचारीगण एवं आमजन से सहयोग से सम्पन्न किया गया। सेवा से सीखें कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय मुरैना में अस्वस्थ्य मरीजों की आवश्यक सहयोग करते हुए जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई युवा स्वयं सेवकों, विभागीय कर्मचारीगण एवं आमजन के सहयोग से सम्पन्न की गई। पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में सायबर सिक्युरिटी कार्यशालाएँ 23 सितम्बर को ऋषि गालव कॉलेज मुरैना एवं 24 सितम्बर 2024 को शासकीय कन्या अग्रणी महाविद्यालय मुरैना दोपहर 1 बजे आयोजित की गई। जिसमें लगभग 135 युवाओं के द्वारा अपनी सहभागिता दर्ज करायी गई। कार्यशालाओं में साइबर सिक्योरिटी से संबंधित आम दैनिक जीवन में घटित होने वाले अपराधों की जानकारी एवं उसका बचाव इत्यादि की जानकारी श्री शेलेन्द्र सिंह एवं राहुल जाट (साइबर सेल कार्यालय पुलिस अधीक्षक मुरैना) के द्वारा दी गई। कार्यशालाओं के दौरान युवाओं को माय भारत पोर्टल पर अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन करने हेतु अनुरोध किया गया तथा विकसित भारत @2047 भी ऑ यूथ कार्यक्रम से भी रूबरू कराया गया। स्वच्छता ही सेवा 2024 के अन्तर्गत मैराथन दौड़, रैली का आयोजन जिला मुख्यालय पर 24 सितम्बर 2024 को प्रातः 08 बजे रैली के रूट अनुसार डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मुरैना से प्रारंभ होकर पंडित रामप्रसाद विस्मिल शहीद संग्रहालय पर समाप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY