पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार डिवीजन में न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी खाली थी और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हादसे के बाद ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया है। हालांकि आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। मरम्मत का काम जारी है। जलपाईगुड़ी स्टेशन के अधीक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि मालगाड़ी सुबह के 6.24 मिनट पर पटरी से उतर गई। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दो लाइनें बंद रखी गई हैं। आवागमन ठीक करने का काम जारी है।
बता दें कि इससे पहले 15 सितंबर को गया से एक रेल हादसे की खबर सामने आई थी, जहां गया-किऊल रेलवे ट्रैक पर रघुनाथपुर गांव के पास एक रेल इंजन बेपटरी होकर खेत में जा पहुंचा था। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दूसरी ओर रेलवे की चिंता पटरियों पर हो रही साजिश के चलते देखने को मिल रही है।
सूरत के कीम कोसांबा के बीच रेल हादसे की साजिश के मामले में नया खुलासा हुआ है। सूरत ग्रामीण पुलिस ने जांच में पाया है कि घटना को सबसे पहले देखने वाला रेलवे कर्मचारी सुभाष पोद्दार ही इस मामले का आरोपी है। पोद्दार ने प्रमोशन पाने के लिए ट्रेन की पटरियों से छेड़छाड़ की योजना बनाई थी और खुद ही पटरियों से फिश प्लेट और चाबियों को हटाया था।
बता दें कि सूरत के मामले में एनआईए टीम ने भी हस्तक्षेप किया था। मामले में जीआरपी, आरपीएफ और एलसीबी समेत पुलिस की अलग-अलग टीमें भी मामले की जांच कर रही थीं, लेकिन अब इस मामले का खुलासा हो गया है।