दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से दी मात

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का वनडे क्रिकेट में दबदबा जारी है। विश्वकप से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया एक मैच भी नहीं हारी है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 68 रनों के बड़े मार्जिन से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। बता दें इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 270 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 202 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 68 रनों से अपने नाम किया।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों में सिर्फ मिचेल मार्श ने 60 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन उनके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया था। लेकिन एलेक्स कैरी की तूफानी पारी देखने को मिली। एलेक्स कैरी ने अंतिम विकेट के लिए हेज़लवुड के साथ मिलकर 49 रन जोड़ दिए। एलेक्स कैरी ने 74 रन की पारी खेल टीम को 250 के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 44 ओवर में 270 रनों पर ऑल आउट हो गई।

इस मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 271 रनों का लक्ष्य था। लेकिन इंग्लैंड की शुरुआत ख़राब रही। इंग्लैंड की टीम को शुरूआती झटके लगने से टीम संभाल नहीं पाई। हालांकि मिडिल ऑर्डर में जेमी स्मिथ ने 49 रनों की पारी खेलकर एक उम्मीद जगाई थी। लेकिन वो भी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों के आगे ज्यादा ढेर नहीं टिक पाए। उनके अलावा जैकब बेथेल ने 25, ब्रायडन कार्से ने 26 और आदिल रशीद ने 27 रन की पारी खेली। लेकिन यह इंग्लैंड की जीत के लिए काफी नहीं थी।

बनाई  बढ़त:ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दो वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। शनिवार को हुए मुकाबले में 68 रनों से जीत दर्ज की। अब इंग्लैंड की टीम सीरीज में बाकी बचे तीन मैचों में वापसी करना चाहेगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम की नज़र एक जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY