ग्वालियर जिले में पदस्थ आबकारी विभाग के समस्त कार्यपालिक बल तथा संभाग के जिलों के अधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट 1985 की कार्यवाही सम्बन्धी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें केंद्रीय नारकोटिस विभाग के अधिकारियों द्वारा एनडीपीएस एक्ट के महत्वपूर्ण प्रावधानों तथा तलाशी, जब्ती, गिरफ्तारी संबंधी बारीकियाँ समझाईं।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशों के पालन में शुक्रवार को आयोजित हुए इस प्रशिक्षण में उपायुक्त आबकारी, सम्भागीय उड़नदस्ता ग्वालियर, सहायक आबकारी आयुक्त ग्वालियर एवं जिले का समस्त कार्यपालिका बल उपस्थित रहा ।