मुंबई। एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज पर हैं। अभिनेत्री अपना इलाज करवा रही हैं और डटकर इस जानलेवा बीमारी का सामना कर रही हैं। हिना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ा हर लेटेस्ट अपडेट इंटरनेट पर फैंस के संग शेयर करती है। हिना के इस मुश्किल वक्त में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। इस बीच अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें हिना खान का ब्राइडल लुक नजर आ रहा है। इस तस्वीर को देखकर कुछ लोग कंफ्यूज हो रहे हैं कि क्या बीमारी से जूझते हुए हिना खान ने शादी कर ली है? तो आइए जानते हैं वायरल फोटो के पीछे की सच्चाई क्या है?
क्या शादी करने वाली हैं हिना खान?
दरअसल, ये फोटोज कहीं और से सामने नहीं आई हैं बल्कि इन्हें खुद हिना ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हिना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें सबसे पहले पोस्ट में हिना के पैर नजर आ रहे हैं, जिन पर आलता लगा हुआ है। इस फोटो को शेयर करते हुए हिना ने इसके कैप्शन में लिखा है कि PREP DAY। इसके अगले पोस्ट में हिना ने लाल जोड़े के संग अपने हाथ की वीडियो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि शो टाइम। तीसरे पोस्ट में हिना ने अपना पूरा ब्राइडल लुक शेयर किया है, जिसमें वो सीरियस पोज दे रही हैं।
शो की शूटिंग के लिए तैयार हुई हैं हिना
हालांकि इस फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने कुछ नहीं लिखा है, लेकिन पिछले दो पोस्ट को देखकर साफ समझ आ रहा है कि हिना का ये ब्राइडल लुक उनके शो की शूटिंग के लिए है। हिना अभी कैंसर का इलाज करवा रही हैं, तो जाहिर है कि वो अभी शादी नहीं करेंगी। गौरतलब है कि जब हिना खान ने अपने कैंसर की खबर लोगों के साथ शेयर की थी, तब भी एक्ट्रेस की शादी को लेकर बातें हुई थीं, लेकिन हिना अभी शादी नहीं कर रही है।
रॉकी जायसवाल संग रिलेशन में हैं हिना खान
ये तो सभी जानते हैं कि हिना खान लंबे समय से रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं। दोनों पर सिचुएशन में एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं। कोई भी बात हो, लेकिन इन दोनों का साथ कभी नहीं छूटता है। हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि ये कपल कब शादी करेगा क्योंकि फैंस भी बेसब्री से दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं।