ऊंचाई से गिरकर क्रू मेंबर की मौत-डायरेक्टर पर केस

मुंबई।  पिछले दिन एशियन सिनेमा की मां कही जाने वालीं अरुणा सचदेव का निधन हो गया था। अब कन्नड़ फिल्म ‘मनाडा कडालु’ के सेट पर एक दर्दनाक हादसा होने की खबर आई है। फिल्म की शूटिंग चल रही थी। इस दौरान एक क्रू मेंबर की मौत हो गई। इस हादसे से शूटिंग मातम में बदल गई और सेट पर हड़कंप मच गया।

बताया जाता है कि ये दुखद घटना उस वक्त हुई जब लाइट मैन मोहन कुमार 30 फीट ऊंचाई पर था। अचानक वहां से गिरकर मोहन की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे के तुरंत बाद सूचना पुलिस को दी गई। कर्नाटक पुलिस मौके पर फिल्म के सेट पर पहुंची और फिल्म के डायरेक्टर योगराज भट और अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की। लाइट मैन की मौत के बाद शूटिंग पर रोक लगा दी गई है।

कैसे और कब हुआ था हादसा?

मीडिया  रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा मंगलवार की शाम को करीब 5:10 बजे के आसपास हुआ था। बताया जाता है कि बेंगलुरु उत्तर तालुका के अडकमरनहल्ली में फिल्म ‘मनाडा कडालु’ की शूटिंग चल रही थी। शूटिंग करीब पिछले 15 दिन से चल रही थी।

इस दौरान लाइट मैन मोहन कुमार, जिन्हें एल्युमीनियम के मंच पर लाइट जलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वो करीब 30 फीट की ऊंचाई से लाइट जला रहे थे, तभी अचानक नीचे गिर गए। उनके सिर में गंभीर चोटें आई थीं।

इलाज के दौरान तोड़ दिया दम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर घायल मोहन कुमार को मौके पर गोरगुंटेपल्या के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका निजी उपचार शुरू किया गया। हालांकि इलाज के दौरान ही मोहन ने दम तोड़ दिया। 30 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण फिल्म ‘मनाडा कडालु’ के सेट पर सुरक्षा में लापरवाही को लेकर चिंता बढ़ गई। बताया जाता है कि मोहन कुमार कथित तौर पर पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों के बिना ही फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY