इंदौर मध्यप्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अन्नापूर्ण थाना क्षेत्र में एक महिला ने ससुर और पति पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। महिला ने बताया कि उसके ससुर पैर दबाने के बहाने कमरे में बुलाया और कपड़े उताकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने थाने में दी शिकायत में बताया कि ससुर ने कमरे में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना तब हुई जब वो अपने ससुर के पांव की मालिश कर रही थी। इस दौरान ससुर ने सारी सीमाएं तोड़ते हुए अपने कपड़े उतार दिए और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने कहा कि जब यह बात उसने पति और सास को बताई तो उन्होंने भी ससुर का समर्थन किया। उसकी सास और पति ने कहा कि यह तो चलता है, बहू का फर्ज है कि वह ससुर की सेवा करे। पीड़िता ने कहा कि इतना सब कुछ होने के बाद उसने हार नहीं मानी और थाने में आकर शिकायत दी।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
अपने साथ ही हुई इस घटना से पीड़िता घबरा गई है। उसने हिम्मत जुटाकर पूरी घटना की जानकारी पति और सास को दी लेकिन वहां भी उसे उपेक्षा और सामाजिक दबाव का सामना करना पड़ा। वह इस घटना के बाद भावनात्मक रूप से टूट गई है। मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की रेप से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। उधर मामला दर्ज होते ही महिला के सास-ससुर और पति घर छोड़कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस तीनों की तलाश में जुटी है।