लाड़ली बहना योजना की राशि मिलने से महिला को किराने की दुकान संचालन में मिला सहयोग

मुरैना /प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वालम्बन, उनके तथा उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी,मध्यप्रदेश शासन द्वारा माह जून 2023 से सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना“ लागू की गई है, जिसके अंतर्गत प्रतिमाह 1250 रूपये की राशि लाभांवित पात्र लाड़ली बहनाओं को प्रदाय की जा रही है। यह महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। योजना के तहत प्रत्येक माह राशि का भुगतान लाभांवित हेतु पात्र महिलाओं के खातों में किया जा रहा है। ऐसी ही पोरसा के वार्ड क्रमांक 15 की निवासी हैं। श्रीमती उर्मिला पत्नि रामस्वरूप सिंह भी लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित महिलाओं में से एक है। श्रीमती उर्मिला बतातीं हैं कि लाड़ली बहना योजना से उनको 1250 रूपये जून माह 2023 से प्राप्त हो रहे है तथा प्राप्त राशि को जोड़कर उन्होंने अपने घर में एक किराने की दुकान खोल ली हैं ।जिसमें रोज़ इस्तेमाल होने वाला सामान उन्होंने उस दुकान में रख लिया हैं ।जिससे दुकान अच्छी चलने लगी हैं। इससे उनकी आमदनी अच्छी हो गई हैं एवं उनको घर खर्च में मदद मिलने लगी हैं। जिसे वह अपने बच्चों एवं परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने में उपयोग कर रही हैं।लाड़ली बहना योजना के लिए श्रीमती उर्मिला ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY