गार्डन को चार चांद लगाएंगे ये कटिंग से लगने वाले पौधे

गर्मी से झूलस्ते  पौधों को जब बारिश की बुंदे मिलती हैं तो प्रतीत होता जैसे पौधों को नया जीवन मिल गया हो. ऐसे मौसम में सिर्फ चाय पकोडे का लुत्फ ना उठाएं बल्कि अपने घर की बागवानी को सवारे. जो लोग पौधे खरीदने के खर्च से घबराते हैं तो भी आप सिर्फ कुछ पौधों की कटिंग लगा कर अपने घर को खुशबू से महका सकते हैं और अपने चारो तरफ खुशनुमा हरियाली ला सकते हैं तो चलिए आज हम बताते हैं कुछ ऐसे खास पौधों के बारे में जिन्हें आप सिर्फ कटिंग से ही ऊगा सकते हैं.

चंपा :- इस पौधे को आप कटिंग के जरिए आसानी से लगा सकते हैं मिट्टी में खाद की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए व पानी की मात्रा कम ही रखें क्योंकि ज्यादा पानी से कटिंग सड़ सकती है इसको केतकी और प्लूमेरिया आदि नामों से जानते हैं.

बोगनविलिया :- इस पौधे को सनलाइट बहुत पसंद होती है व पानी की कम आवश्कता होती है इस पौधे को देखरेख की आवश्यकता कम होती है.

चांदनी :-इस पौधे को कटिंग के जरिए आसानी से लगा सकते हैं इस पर सफ़ेद रंग के सिंगल व डबल पैटल के फूल खिलते हैं शुरुवात में इस पौधे को पानी कम ही दें. यह पौधा आपके घर को खुशबू से महका देगा.

मधुमालती :- इस पर कई रंग के फूल आते हैं इसके फूलों का रंग हर रोज बदलता रहता है. इसके फूल गुच्छों में खिलते हैं और इनमें काफी अच्छी खुशबू होती है.मधुमालती की बेल किसी भी तरह की मिट्टी में आसानी से लग जाती है. हालांकि नमी वाली मिट्टी सबसे बेस्ट होती है, ज्यादा पानी से इसकी जड़ गलने लगती हैं. इसके लिए 3-4 इंच लंबी कलम लें. कलम का 1 इंच हिस्सा मिट्टी के अंदर दबा दें. शुरुवात में छाया वाली जगह पर पौधे को रखें.आर्गेनिक खाद जैसे गोबर या सूखी पत्तियों से इसके लिए बेस्ट हैं और यह अकेली बेल ही पूरे गार्डन को भर देती है.

सदाबहार -सदाबहार का पौधा हर घर के गार्डन में आपको मिल जाएगा. इसके रंग बिरंगे फूल देखकर मन खुश हो जाता है. इसको आप बीज से भी लगा सकते हैं और कटिंग से भी लगा सकते हैं. इस पौधे को सनलाईट काफी पसन्द हैं. इसे पानी की आवश्यकता बहुत कम होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY