15 रुपये में मिल रहा पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच का टिकट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए मैचों के टिकटों की कीमत जानकर अब हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर काफी चर्चा चल रही है। दरअसल 13 अगस्त से टेस्ट मैचों की टिकट ऑनलाइन बुक होनी शुरू हो गई है। कुछ टिकटों की कीमत इतनी कम है कि सब आश्चर्यचकित हैं।

महज 15 रुपये में मिल रहा टिकट

सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मैचों की टिकटों की कीमत की घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार कुछ टिकटों की कीमत इतनी कम हैं कि अब हर कोई सोच रहा है कि आखिर ये क्या माजरा है? इस सीरीज के मैचों के टिकटों की कीमत 50 पीकेआर यानी भारत के हिसाब से महज 15 रुपये है।

इसके अलावा दर्शकों की सुविधा के लिए उनको एक खास पास भी दिया जा रहा है। यदि पांच दिवसीय मैच 2 या 3 दिन में खत्म हो जाता है तो इसके लिए भी उनको कुछ पैसा वापस मिलेगा। अगर कोई दर्शक पांच दिवसीय टेस्ट मैच के लिए पास खरीदता है तो उसको 15 फीसदी तक की छूट भी दी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY