ताइवान के पर्यटकों ने व्हाइट टाइगर सफारी का किया भ्रमण

भोपाल। महाराजा मार्तण्ड सिंह जू देव व्हाइट टाइगर सफारी की प्रसिद्धि देश के साथ-साथ विदेशों में भी हो रही है। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के प्रयासों से निर्मित व्हाइट टाइगर सफारी अब विदेशी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बन गया है। ताइवान से आए 18 विदेशी पर्यटकों ने आज टाइगर सफारी का भ्रमण किया और सफेद शेर के साथ बब्बर शेर, बंगाल टाइगर व अन्य वन्य प्राणियों को देखकर रोमांचित हुए। वन मण्डलाधिकारी सतना ने बताया कि व्हाइट टाइगर सफारी की विदेशों में पहचान दिलाने के लिए इसे वाराणसी से खजुराहो पर्यटन रूट में शामिल किया गया है ताकि विदेशी सैलानी भी इसे देख सकें और पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके। ताइवान के पर्यटक ने व्हाइट टाइगर सफारी का भ्रमण करने के उपरांत कहा कि मैं इसे देखकर रोमांच से भर गया हूँ। इतने करीब से सफेद शेर और अन्य वन्य प्राणियों को देखना मेरे जीवन की विशेष उपलब्धि है। उल्लेखनीय है कि व्हाइट टाइगर के विदेशी पर्यटकों के बीच प्रसिद्धि के लिए प्रणव सिंह का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY