IND vs AUS: जल्द होने वाला है 2 दिन का डे-नाइट टेस्ट वार्मअप मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर से मैदान पर भिड़ने वाली हैं। ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमों के बीच पिंक बॉल से दो डे-नाइट अभ्यास टेस्ट मैच होने वाले हैं। आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत और प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलने के लिए तैयार है। टीम इंडिया को 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेलना है, उससे पहले ये डे-नाइट अभ्यास मैच टीम इंडिया को काफी मदद कर सकता है।

वैसे तो टीम इंडिया चौथी बार प्रधानमंत्री एकादश से भिड़ने वाली है। इसके पिछले 20 सालों में दोनों के बीच ये पहली भिड़ंत है। 20 साल पहले प्रधानमंत्री एकादश के कप्तान स्टीव वॉ थे, उनकी कप्तानी में टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ मुकाबला खेला था। इस वक्त टीम इंडिया की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में थी। तब प्रधानमंत्री एकादश टीम में ऑस्ट्रेलिया टीम के मौजूदा राष्ट्रीय कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड भी शामिल थे।

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी का बड़ा बयान

इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले का कहना है कि, “हमें इस वर्ष के प्रधानमंत्री एकादश मैच में भारत की भागीदारी की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है, जो क्रिकेट कैलेंडर में इस मैच के महत्व पर जोर देता है।”

कब होगा डे-नाइट टेस्ट वार्मअप मैच

टीम इंडिया और प्रधानमंत्री एकादश के बीच 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक कैनबरा के मनुका ओवल में ये दो दिवसीय डे-नाइट अभ्यास टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी।

भारत ने अभी तक नहीं हारा कोई पिंक बॉल टेस्ट मैच

भारतीय टीम ने अभी तक तीन पिंक बॉल वाले टेस्ट मैच खेले थे। ये तीनों पिंक बॉल वाले टेस्ट मैच टीम इंडिया ने बांग्लादेश (2019), इंग्लैंड (2021) और श्रीलंका (2022) के खिलाफ खेले थे। इन तीनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY