बहुत खास है सावन का पहला सोमवार

इस साल सावन का महीना सोमवार से शुरू होगा और इस महीने का समापन भी सोमवार से होगा। ऐसा संयोग 72 सालों बाद बन रहा है। इस साल सावन मात्र 29 दिनों का है, जो 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त को रक्षाबंधन त्योहार के साथ समाप्त होगा। इस साल सावन मास के पहले ही दिन सावन सोमवार का व्रत भी रखा जाएगा। ऐसा संयोग सालों बाद बन रहा है, जब सावन मास के पहले ही दिन सोमवारी व्रत रखकर महादेव की पूजा करने अवसर प्राप्त होगा।

सावन सोमवार पूजा और व्रत का महत्त्व

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार पूरे साल शिव पूजा से जो पुण्य फल मिलता है, वह सावन सोमवार में भगवान शिव का जलाभिषेक और बेलपत्र अर्पित करने से प्राप्त होता है। सावन सोमवार का व्रत करने और भगवान शिव की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने पर जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

सावन के पहले सोमवार पर बन रहे हैं ये शुभ योग

इस साल सावन मास पहला सावन भी 22 जुलाई को है। इस बार सावन के पहले सोमवार पर बेहद शुभ संयोग बन रहे हैं। इस बार पहले सोमवार पर एक या दो नहीं बल्कि पांच अद्भुत योग बन रहे हैं, जो इस सावन में बहुत ख़ास बना रहे हैं। इससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है।

  • पहला योग तो यही है कि इस दिन सावन की शुरुआत हो रही है और यह सावन का पहला सोमवार है। इस दिन की शुरुआत श्रवण और धनिष्ठा योग होगी है, जो हर काम की शुरुआत करने के शुभ माना है।
  • सावन के पहले सोमवार पर प्रीति योग और आयुष्मान योग बन रहा है।
  • इस दिन को चंद्रमा और मंगल एक दूसरे से नौवें और पांचवें भाव में विराजमान होने के कारण नवम पंचम योग का निर्माण हो रहा है।
  • इस दिन शनि के स्वराशि कुंभ में रहने की वजह से शश योग बन रहा है।
  • वहीं सावन के पहले सोमवार पर सभी कार्यों को सिद्ध करने वाला सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। इस पांच शुभ योग में देवाधिदेव भगवान महादेव की पूजा की जाएगी।

नोट करें सावन सोमवार की तिथियां

पहला सोमवार: 22 जुलाई 2024

दूसरा सोमवार: 29 जुलाई 2024

तीसरा सोमवार: 5 अगस्त 2024

चौथा सोमवार: 12 अगस्त 2024

पांचवा सोमवार: 19 अगस्त 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

kabhar all kabhar sample TEXT STORY