डबरा हरीशंकर साहू indialive24news
डबरा ब्रेकिंग
अनफिट और और बिना सुरक्षा इंतजामों के दौड़ रही स्कूल बसों पर कार्यवाही।
डबरा/ डबरा में प्रशासन द्वारा स्कूल बसों का किया गया निरीक्षण। जिसमे जांच के दौरान अनफिट और बिना सुरक्षा इंतजामों के दौड़ रही दो स्कूल बसों प्रशासन ने कार्यवाही की है। स्कूल बसों में बच्चों को स्कूल में छोड़ने के बाद कैम्ब्रिज स्कूल और ग्लोबल स्कूल की दो बसों को पकड़कर तहसील परिसर में रखवाया गया हैं।
बच्चो की सुरक्षा को खतरे में डालकर चल रही थी दोनो प्रतिष्ठित स्कूल की बसे। जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। प्रशासन की कार्रवाई को लेकर स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया । प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। भितरवार क्षेत्र के गोहिंदा में स्कूल बैन में हुई आगजनी की घटना के बाद प्रशासन जागा, तहसीलदार विनीत गोयल ने की कार्यवाही।