डबरा हरीशंकर साहू indialive24news
भितरवार ब्रेकिंग
घरेलू गैस के दुरुपयोग के खिलाफ मुहिम हुई तेज, छापामार कार्रवाई कर सिलेण्डर जब्त
भितरवार/ एसडीएम भितरवार श्री सिंह ने बताया कि भितरवार क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेण्डरों का दुरूपयोग रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही मुहिम को और तेज कर दिया गया है। इस कड़ी में शनिवार को भितरवार कस्बे के 10 प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने घरेलू गैस के तीन सिलेण्डर व एक रिफिलर जब्त किया है।
सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री अवधेश पाण्डेय ने बताया कि भितरवार में काली माता रोड़ स्थित सुखदेव रूपचंदानी की दुकान पर पीतल के रिफिलर द्वारा बड़े गैस सिलेण्डर से छोटे गैस सिलेण्डरों में गैस भरने की अनियमितता सामने आई है। यहाँ बड़े गैस सिलेण्डर व रिफिलर जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।