डबरा हरीशंकर साहू indialive24news
डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ अवैध रूप से भण्डारित 750 घनमीटर रेत जब्त, रेत व पत्थर के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ विशेष मुहिम जारी ,खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ जिले में विशेष मुहिम जारी है। इस कड़ी में शनिवार को खनिज विभाग की टीम ने डबरा राजस्व अनुविभाग क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की।
जिला खनिज अधिकारी श्री प्रदीप भूरिया ने बताया कि खनिज विभाग की टीम ने ग्राम विर्राट के समीप अवैध रूप से भण्डारित लगभग 750 घनमीटर रेत जब्त किया है। रेत के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है।