2 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

ग्वालियर में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्मैक की खेप लेकर आए एक तस्कर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मरघट खाने के पास से पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर की तलाशी में उसके पास से दस ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

 तस्कर को हिरासत में लेकर पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पकड़े गए तस्कर से पूछताछ करने पर इस गिरोह में शामिल उसके अन्य साथियों के बारे में कई और अहम जानकारियां मिल सकती हैं।

टीआई जनकगंज विपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक तस्कर स्मैक की खेप लेकर आने वाला है। सूचना पर एसआई हेमेन्द्र सिंह, मुनेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक बनवारी शर्मा, आरक्षक इंद्रपक्राश शर्मा व अन्य पुलिसकर्मियों को तस्कर की तलाश में लगाया था। पुलिस टीम घेराबंदी कर रही थी कि तभी एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। युवक को भागता देखकर पुलिसकर्मियों को शंका हुई और उसका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस को पीछा करते देखकर युवक गलियों में भागा और दस मिनट की मशक्कत के बाद उसे धर दबोच लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसकी पहचान गोलू राजावत पुत्र गुड्डू राजावत उर्फ जंगबहादुर राजावत निवासी काली माता मंदिर के पास संजय नगर में रहने वाले के रुप में हुई है। उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 2 लाख रुपए कीमत की 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। स्मैक बरामद करने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाए और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 सीएसपी शियाज केएम का कहना है कि एक स्मैक तस्कर को जनकगंज थाना पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर को हिरासत में लेकर स्मैक के बारे में जानकारी जुटा जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *