डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा के ग्राम सेकरा में ग्रामीणों को नदी पार कर अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम पहुंचने के लिए नदी पार कर जाना पड़ता है जिससे कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना रहती है शनिवार को भी अंतिम संस्कार के लिए नदी पार करने का वीडियो वायरल हुआ।
सिरसा और सेकरा के बीच से नॉन नदी निकली हुई है बारिश के दौरान नदी चढ़ने पर समस्या आती है। सबसे ज्यादा समस्या अंतिम संस्कार के लिए आती है जहां ग्रामीणों को शब लेकर पैदल नदी पार करना होती है जिससे कभी भी हादसा होने की संभावना रहती है। क्योंकि नदी के एक छोर पर गांव है तो दूसरे छोर पर मुक्तिधाम है।

शनिवार को ऐसा ही मामला सामने आया जहां सेकरा निवासी रामदीन गुर्जर की माँ भागोबाई उम्र 75 वर्ष का शुक्रवार को निधन हो गया जिनकी शब यात्रा शनिवार को निकली। जिसमें ग्रामीणों शब को लेकर नदी पार कर दूसरे छोर पर बने मुक्तिधाम पहुंचे।
गांव के ही निवासी रघुवीर सिंह का कहना है कि मुक्तिधाम गांव के दूसरी ओर बना हुआ है यहां बरसात के समय में अंतिम संस्कार के लिए नदी पार कर जाना पड़ता है नदी में जाने के लिए हम लोगों ने अपने खर्चे पर नदी में पोल और ढोल डाले हुए हैं जिससे होकर हम लोग गुजरते हैं कई बार रपटा बनाने के लिए शासन और प्रशासन से मांग की है पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।