डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

डबरा ब्रेकिंग
डबरा/ डबरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शुक्लहारी में विधायक निधि से बनने वाली 6 लाख रुपए की मुरम रोड का उद्घाटन आज विधायक सुरेश राजे ने किया। उद्घाटन कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण एवं कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।
डबरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाली शुक्लहारी पंचायत मैं शुक्लहारी से सेमरा जाने के लिए रास्ता काफी खस्ता हाल स्थिति में था लोगों को आने जाने के लिए घुटनों घुटनों पानी में होकर जाना पड़ता था। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा काफी समय से रोड के लिए मांग की जा रही थी। जिस पर विधायक सुरेश राजे ने ग्रामीणों की मांग को लेकर विधायक निधि से ₹6 लाख की राशि मंजूर कर वहां मुरम रोड निर्माण शुरू हुआ और अब रोड बनकर तैयार हो गई है जिसका उद्घाटन आज विधायक सुरेश राजे ने किया।
विधायक सुरेश राजे ने कहा कि काफी समय से ग्रामीणों की रोड की मांग थी जिसको लेकर विधायक निधि से ₹6 लाख मंजूर कर रोड निर्माण कराया आगे भी जरूरत पड़ने पर इस तरह के कार्य करता रहूंगा। उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के अशोक पाराशर, धर्मेंद्र राणा, राजू खान सहित सहित पंचायत सरपंच एवं सचिब और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।