डबरा हरीशंकर साहू indialive24news

भितरवार ब्रेकिंग
भितरवार/ भितरवार में हेलीपैड के पास मकान और लगभग एक दर्जन झोपड़िया बनाकर अवैध निर्माण किया गया था जिस पर प्रशासन ने आए बुलडोजर चलाकर मुक्त कराया।

अवैध अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई, करोड़ों रुपए की भूमि पर माफिया की नजर, महिलाओं ने किया जमकर विरोध, बोली अन्य लोगों के क्यों नहीं तोड़ रहे कब्जे वाले मकान, नगर के वार्ड नंबर 5 हेलीपैड के पास मकान और लगभग एक दर्जन झोपड़ियां बनाकर किया जा रहा था कब्जा।

नगर परिषद भितरवार के कर्मचारियों द्वारा एवं पुलिस बल तथा राजस्व अधिकारियों की निगरानी में हटाया गया अतिक्रमण।